Best Romantic poetry for him अच्छा लगता है


Gorgeous girl

अच्छा लगता है, जब बुलाते हो तुम मुझे, मेरा नाम लेकर। 


रूह को बाँध लेती है, एक अनजानी सी डोर 
खींच लाती है मुझे अनायास ही तुम्हारी ओर। 

सोचती हूँ रोक लूँ खुद को इस अनजानी राह पर बढ़ने से 
कुछ हासिल नहीं है झूठे ख्वाब गढ़ने से। 

मुझे मालूम है होना है नाक़ाम ही 
फिर क्या फायदा है इश्क का इम्तेहान देकर। 

फिर भी अच्छा लगता है, जब बुलाते हो तुम मुझे, 
मेरा नाम लेकर। 

Madhuryaa

Comments

Popular posts from this blog

Shayari for everyone हम वो हैं

Beautiful love shayari उन्ही से प्यार करते हैं।

Poetry by Madhuryaa