Best love shayari for friends and couples एक दोस्त जो तुम सा मिले

Heart made with joining hands

ज़िन्दगी की राह पर, थे डगमगाते हम चले 
गिर पड़े जब चोट खाकर, बैठकर थे सोचते 
उठ के खड़े हो जायेंगे, एक बार तू आवाज़ दे 
फिर हाथ थामे चल पड़ें, एक दोस्त जो तुम सा मिले। 

मिट गयीं हैं चाहते सब, ख़ाक में हम हैं सने 
दफ़न करके ख्वाहिशों को, दफ़न खुद होने चले 
पर तेरी यादों की लौ, अब भी बढ़ाती हौंसले 
ख्वाहिशें फिर जी उठें, एक दोस्त जो तुम सा मिले। 

ज़िन्दगी की आज़माइश, में भिड़े तो हम भी थे 
सैकड़ों तूफ़ान में, डटकर खड़े तो हम भी थे 
टूट कर बिखरे थे, जब तूने बढ़ाये फ़ासले 
हो सके जुड़ जाएँ फिर, एक दोस्त जो तुम सा मिले। 

बंद है हर रास्ता, हम बेसहारा हैं खड़े 
गर्दिशों में जान है अब, हाल क्या किससे कहें 
हर सफर तुम से शुरू था, तुमसे ही थीं मंज़िलें 
पा लू सब जो खो दिया, एक दोस्त जो तुमसे मिले। 

Madhuryaa
 

Comments

Post a Comment

your feedback and suggestions are valuable please comment

Popular posts from this blog

Shayari for everyone हम वो हैं

Beautiful love shayari उन्ही से प्यार करते हैं।

Poetry by Madhuryaa