Music अथवा संगीत मानव सभ्यता का वो सुन्दर अंग है जिसकी प्रेरणा इंसान को यद्यपि प्रकृति से ही मिली है लेकिन अपनी बुद्धि एवं सृजनात्मक शक्ति से मनुष्य ने इसे एक विशिष्ट कला का रूप दे दिया है। एक ऐसी कला जो दर्शाती है कि मानव अन्य जीवों से न सिर्फ श्रेष्ठ है बल्कि उसमे एक ऐसी प्रतिभा है जो ईश्वर अथवा किसी आनंदमयी शक्ति और ऊर्जा के होने का आभास कराती है। समस्त विश्व में मानव जहाँ -जहाँ भी बसा हुआ है किसी न किसी रूप में वंहा संगीत भी अस्तित्व में है। संगीत की भाषा इसका प्रयोग अवं प्रस्तुतीकरण सब पर स्थान एवं परंपरा का प्रभाव साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।
आम तौर पर जब भी हम संगीत शब्द सुनते हैं तो हमारे मस्तिष्क में कोई मधुर सी ध्वनि/आवाज़ आती है यह आवाज़ किसी पक्षी की हो सकती है, किसी वाद्य यन्त्र की हो सकती है या फिर किसी सुरीले व्यक्ति के द्वारा गाये जाने वाले किसी गीत की, इस आधार पर हम ये तो समझ ही सकते हैं की संगीत क्या है ? जी हाँ कोई भी आवाज़ जो हमारे कानो को अच्छी लगे वह संगीत हो सकती है। लेकिन ज़रा रुकिए और सोचिये क्या यही संगीत की सटीक परिभाषा है? नहीं क्योंकि किसी प्रिय व्यक्ति द्वारा पुकारा जाना भी हमें अच्छा लग सकता है और कोई कहानी सुनना भी हमारे कानो को अच्छा लग सकता है तो क्या वह भी संगीत होगा ? नहीं वह संगीत नहीं है। आइये जानते हैं संगीत की सही परिभाषा क्या है।
संगीत की परिभाषा (Definition of Music)
यहाँ संगीत की विभिन्न परिभाषाएं दी गयी हैं तथा उन परिभाषाओं का स्रोत भी नीचे दिया गया है।
किसी भी प्रकार की ध्वनि ( प्राकृतिक, कृत्रिम अथवा दोनों ) को लय, ताल एवं मात्रा के अनुसार क्रमबद्ध रूप से एक निश्चित समयान्तराल में इस प्रकार व्यवस्थित किया जाये कि प्राप्त ध्वनि का समूह सुनने वाले के मन में उत्साह, प्रेम, आनन्द आदि भावों का संचार करने में सक्षम हो तो इस प्रकार की ध्वनि संगीत कही जा सकती है। संगीत केवल ध्वनि अथवा भाषा एवं ध्वनि का संयोजन हो सकता है। संगीत की रचना करने वाले को संगीतकार कहते हैं तथा संगीत योग्य भाषा की रचना करने वाले को गीतकार कहते हैं। संगीत भावनाओ की अभिव्यक्ति का सौंदर्यपूर्ण माध्यम है।
Madhuryaa
A pattern of sound made by musical instruments, voices, or computers, or a combination of these, intended to give pleasure to people listening to it.
(किसी वाद्य यन्त्र, कम्प्यूटर, अन्य प्रकार की आवाज़ या तीनों के संयोजन से रची गयी निश्चत ढांचे में व्यवस्थित वह ध्वनि जो लोगों को आनंद देने के लिए बनायीं गयी हो )
source: Cambridge Dictionary
The art of combining vocal or instrumental sounds (or both) to produce beauty of form, harmony, and expression of emotion.
(मानवीय संवेदनाओं तथा भावनाओ को अभिव्यक्त करने हेतु वाद्ययंत्रों की ध्वनियों या अन्य ध्वनियों को संयोजित करके सामंजस्यपूर्ण और संतुलित ढंग से प्रस्तुत करने की कला )
Source: Concise Oxford Dictionary
गीतं , वाद्यं तथा नृत्यं त्रयं संगीत मुच्यते
( गायन, वादन तथा नृत्य तीनों से मिलकर संगीत बनता है )
स्रोत : संगीत रत्नाकर
The art and science of combining vocal or instrumental sounds or tones in varying melody, harmony, rhythm, and timbre, esp. so as to form structurally complete and emotionally expressive compositions.
(वह कला अथवा विज्ञान जिसके द्वारा कंठ ध्वनि अथवा वाद्य यन्त्र द्वारा उत्पन्न ध्वनियों को मधुर, संतुलित, तालबद्ध तथा समयबद्ध करके इस प्रकार संयोजित सके कि प्राप्त ध्वनि संरचनात्मक रूप से पूर्ण तथा भावनात्मक रूप से अभिव्यक्त करने योग्य हो )
source: Collins Dictionary
Thanks for sharing such a valuable knowledge.
ReplyDelete