Best romantic shayari दिल के रिश्ते

Beautiful indian girl


दिल के रिश्ते  में दीदार ज़रूरी तो नहीं
हो ज़ुबा से इज़हार ज़रूरी तो नहीं
इश्क सच्चा हो अगर तो दिल से दिल 
तक आवाज़ पहुँच ही जाती है
लिखी जाए कोइ चिट्ठी या तार ज़रूरी तो नहीं। 

उनकी गलियों में रोज़ जाना ज़रूरी तो नहीं 
उनका छज्जे पे मुस्कुराना ज़रूरी तो नहीं 
दिख जाते हैं वो चौराहे की हाट में 
तो पूरा हफ्ता खुशनुमा गुज़र जाता है 
हों उनसे रोज़ आँखें चार ज़रूरी तो नहीं। 

हर चाह को राह ज़रूरी तो नहीं 
और प्यार को ब्याह ज़रूरी तो नहीं 
बंध जाती है कोई रूह जब किसी रूह से 
तो रिश्ते रूहानी बन जाते हैं 
जिस्मों  का बंधन रस्मों की परवाह ज़रूरी तो नहीं। 

Madhuryaa

Comments

Post a Comment

your feedback and suggestions are valuable please comment

Popular posts from this blog

Dhobiya Naach, folk dance of Uttar Pradesh

Information about Karadi Majalu Dance in Hindi

Kuchipudi dance